Friday, November 22, 2024
Homeखास खबरठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत हुआ शेड...

ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत हुआ शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न

वार्ड क्र.40 अंतर्गत भगवान जगन्नाथ रथ के लिए मंगल बाजार के पास हुआ शेड निर्माण का भूमि पूजन

वार्ड क्र.25 अंतर्गत काली माता मंदिर एवं खल्लारी माता मंदिर के पास श्रद्धालुओं को धूप व बारिश से बचाने हुआ शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

आम नागरिकों की मांगे प्रथम प्राथमिकता – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़) 04.09.2023। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आचार संहिता के पूर्व पश्चिम विधानसभा में स्वीकृत सभी कार्यों को पूर्ण कराने के साथ-साथ आम नागरिकों के अतिआवश्यक मांगों को जिसमें लोगों की श्रद्धा एवं आस्था का ध्यान रखकर उनकी मांगों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने लगातार प्रयासरत् हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कल ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 तो आज संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत शेड निर्माण कार्यों का भूमि पूजन आम नागरिकों के हाथो करवाया। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यह शेड निर्माण कार्य आमजनों के श्रद्धाभक्ति एवं आस्था के अनुरूप शीघ्र स्वीकृत कराया गया और जनआस्था के परिणाम स्वरूप यह शेड निर्माण जल्द ही पूर्ण होगा।

 

विधायक विकास उपाध्याय कल ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 में आमापारा निगम कॉलोनी, मंगल मार्केट के पीछे में भगवान जगन्नाथ रथ के सुरक्षा हेतु शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्डवासियों के द्वारा करवाये तथा आज संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत दो स्थानों में से प्रथम स्थान काली माता मंदिर के सामने शेड निर्माण एवं द्वितीय स्थान खल्लारी माता मंदिर के सामने श्रद्धालुओं को धूप व बारिश से बचाने शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्डवासियों द्वारा करवाया गया। उक्त भूमि पूजन के दौरान विकास उपाध्याय के साथ वार्ड क्र.40 से कार्तिक नेताम, कुन्दन डोंगरे, पुरनलाल सेन्द्रे, दिवेन्द्र शेन्द्रे, ऋषभ नेताम, राजेन्द्र भारती, मोहम्मद जाफर खोखर, देवेन्द्र नेताम, गिरिश शेन्द्रे, अमन बघेल एवं वार्ड क्र.24 व 25 से पार्षद मनीराम साहू, तरूण श्रीवास, पूर्व पार्षद खेम लाल साहू, दानी राम साहू, होरी राम साहू, पंचू साहू, राकेश साहू सहित वार्ड के वरिष्ठजन एवं काफी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular