वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
इसी क्रम में दिनांक 05.09.2023 को ए. सी. सी. यु. प्रभारी एवं थाना प्रभारी अभनपुर के नेतृत्व में थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत सोनी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के पास ओवर ब्रिज के निचे रोड से अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी अभिषेक गिलहरे तथा धरमदास घृतलहरे को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से कुल 96 पौवा देशी शराब जुमला कीमती लगभग 11,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 418/23 तथा 419/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी-*
*01. अभिषेक गिलहरे पिता टीकम गिलहरे उम्र 21 साल निवासी गातापार थाना अभनपुर रायपुर ।*
*02. धरमदास पिता राम भरोसा उम्र 35 साल निवासी गातापार थाना अभनपुर जिला रायपुर*