Wednesday, September 18, 2024
Homeराजधानीशहीद राजीव पाण्डेय जी के भव्य स्मारक का हुआ भूमि पूजन -...

शहीद राजीव पाण्डेय जी के भव्य स्मारक का हुआ भूमि पूजन – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र.40 अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद राजीव पाण्डेय जी की स्मृति में उनके भव्य स्मारक का भूमि पूजन शहीद पाण्डेय जी के समस्त परिवारजन की उपस्थिति में करवाये।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि शहीद राजीव पाण्डेय जी को वर्ष 1987 में सियाचिन में पाकिस्तान के कैंप तक का रास्ता खोजने के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों की गोली लगी थी,

जिनकी शहादत को आज भी पूरा छत्तीसगढ़ भूला नहीं पाये। जिनकी स्मृति में छत्तीसगढ़ अंतर्गत राजीव पाण्डेय पुरूस्कार, शहीद राजीव पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय को संचालित कर ऐसे शहीद को बार-बार नमन किया जाता है

। आज इस भव्य भूमि पूजन के दौरान शहीद पाण्डेय जी के माता-पिता श्रीमती शकुंतला-आर.पी. पाण्डेय, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा,

एक्स आर्मी संगठन के अध्यक्ष ले. दिनेश मिश्रा, कमण्डर सतीश मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंग, प्रबल मिश्रा, कैप्टन विरेन्द्र चौहान, संदीप शर्मा, संदीप कटरिया, राजू महाराज, संगीता गौरीशंकर दुबे, नत्थू यादव, घना यादव, भीम यादव, उमा यादव, रामप्यारी यादव, सोनिया पाटिल, ईश्वर यादव, ईश्वर प्रसाद यदु, सोनू यादव, पीयूष साहू, दीपक निषाद, राजू चौधरी, किशन धीवर सहित काफी संख्या में आमजन भी सम्मिलित हुए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular