Sunday, November 10, 2024
Homeराजधानीफ्री सिलाई मशीन के चक्कर में फंसे, तो लग सकता है चूना!

फ्री सिलाई मशीन के चक्कर में फंसे, तो लग सकता है चूना!

नई दिल्ली : देश में आए दिन सरकारी योजना के नाम पर फर्जी साइट बनती हैं और लोगों से पैसे लेती हैं। जिसे नौकरी की तलाश है, वह इस तरह की साइट पर भरोसा कर लेते हैं और फिर उनके साथ ठगी हो जाती है। अब Free Silai Machine Yojana 2023 वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है

कि सरकार फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत लोगों को- फ्री सिलाई मशीन दे रही है। इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ठगों ने कुछ शर्तें भी बना रखी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इस योजना का लाभ 20 से 40 साल की महिलाओं को ही मिलेगा।

इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से कमजोर होना और पति की आय 12 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए शामिल है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पूरी योजना ही फर्जी है। सरकार की ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था प्रेस इंफॉरमेंशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने इसे फर्जी बताया है।

पीआईबी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें दर्शक उत्साहित हो गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular