Wednesday, September 18, 2024
Homeराजधानीपश्चिम विधानसभा के ऐतिहासिक स्थल रामसागर पारा में कल होगा भव्य पोला...

पश्चिम विधानसभा के ऐतिहासिक स्थल रामसागर पारा में कल होगा भव्य पोला तिहार का आयोजन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा में दिनांक 14 सितम्बर 2023 दिन गुरुवार समय दोपहर 3ः00 बजे से पश्चिम विधानसभा के ऐतिहासिक स्थल रामसागर पारा, मेन रोड, रायपुर (छ.ग.) में छत्तीसगढ़ी पुरखा के तिहार, पारंपरिक त्यौहार ‘‘पोला पर्व’’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

जिसमें विधायक विकास उपाध्याय ने अपने पश्चिम क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करने तरह-तरह की तैयारियाँ कर ली हैं एवं पोला तिहार में उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की हैं,

जिसमें सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार देने की अपील भी की है।

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भव्य बैला दौड़ एवं नांदिया बैला चलई अऊ जांता चलई के प्रदर्शन सहित और भी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।

जिसमें प्रथम विजेता को नगद 7100 रूपये पुरूस्कार, द्वितीय पुरूस्कार 5100 रूपये नगद, तृतीय पुरूस्कार 3100 रूपये नगद, सांतावना पुरूस्कार 2100 रूपये नगद, सभी प्रतिभागियों को साथ में रनिंग शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा प्रदान किया जायेगा।

विधायक विकास उपाध्याय के साथ इस कार्यक्रम के आयोजन में अखण्ड राम नाम सप्ताह समिति एवं भैंसथान संघर्ष समिति का विशेष योगदान होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular