Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedअवैध रूप से शराब के साथ आरोपी सरजू राय गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी सरजू राय गिरफ्तार

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

 

इसी क्रम में दिनांक 15.09.2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षत्र अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी सरजू राय को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 33 पौवा देशी शराब 3,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

*गिरफ्तार आरोपी- सरजू राय पिता पुनू राय उम्र 26 साल निवासी जगन्नाथ चौक खाल बाड़ा थाना गुढ़ियारी रायपुर।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular