Thursday, April 10, 2025
HomeUncategorizedगुरु के बताए रास्ते पर चलने से ही सफलता प्राप्त होता है-सुशील...

गुरु के बताए रास्ते पर चलने से ही सफलता प्राप्त होता है-सुशील सन्नी अग्रवाल

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 58 में शहीद संजय यादव शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल पहुंचे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ।
अग्रवाल के द्वारा समस्त शिक्षकों का सम्मान श्रीफल एवं शाल से किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुभा तिवारी के द्वारा श्री अग्रवाल का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए  अग्रवाल ने कहा की गुरु के आशीर्वाद और दिए हुए शिक्षा के कारण ही आज इस स्थान पर पहुंचा हूं। गुरुजनों के बताए हुए रास्ते पर चलने में ही विद्यार्थी जीवन सफल हो सकता है। मां बाप के पश्चात शिक्षक ही है जो हमे सही मार्ग दर्शन प्रदान करते हैं।

अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी के मंशानुरूप कर्मकार कल्याण मंडल में संचालित शिक्षा योजना की जानकारी बच्चों को देते हुए कहा की सभी बच्चे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और अपना जीवन सफल बनाएं। आप शिक्षकों का सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ इसके लिए आप सभी का सादर धन्यवाद।
इस अवसर पर
देवेन्द्र यादव जी, श्री समीर अख्तर जी, श्री उत्तम साहू जी, श्री सूरज निर्मलकर जी, श्री नवीन चन्द्राकर जी, श्री देवराज चैहान जी, श्री पुरूषोत्तम महाराज, श्री नरेन्द्र पाल जी, श्रीमती रेणु त्रिपाठी जी, श्री अमित ठाकुर जी, श्री हेमू डेकाटे जी, श्री झुमुक निषाद जी, श्रीमती शुभा तिवारी (प्राचार्य),
रमेश ठाकुर जी, श्रीमती रेणु श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular