Friday, November 22, 2024
Homeराजधानीमैक में वैलिड कांट्रैक्ट की अनिवार्यता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

मैक में वैलिड कांट्रैक्ट की अनिवार्यता विषय पर व्याख्यान का आयोजन

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर में दिनांक 14/09/2023 को प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए वैलीड कान्टैªक्ट की अनिवार्यता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ जी के देशमुख सहायक अध्यापक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट पंडित रवि शंकर शुक्लाविश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित रहे।

बी बी ए के छात्र-छात्राओं को विषयांतर्गत कान्टैªक्ट व एग्रीमेंट के बारे में परिचित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि वैलिड कॉन्ट्रैक्ट को कानून की तरफ से मान्यता दिया जाता है तथा कानून की सहायता ली जाती है साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के दोनों पक्षों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

वैलिड कॉन्ट्रैक्ट एवं एग्रीमेंट में क्या विशेष अंतर होता है उसेे भी विस्तार से समझाया।
कॉन्ट्रैक्ट व्यापार से संबंधित होते हैं।

व्यापार जिसके लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जा रहा है । उसका उद्देश्य वैधानिक होना चाहिए।
यह व्याख्यान प्रबंधन के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था जिसे वक्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया । व्याख्यान के अंतिम चरण में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को प्रश्न उत्तर के माध्यम से दूर किया।

यह कार्यक्रम कॉलेज के अध्यक्ष  राजेश अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉक्टर एस मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। यह पूरा व्याख्यान प्रबंधन विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ इला दीक्षित के निर्देशन में संपन्न हुआ व्याख्यान के दौरान प्रबंधन विभाग की सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular