रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरी के बोहरही धाम मंदिर परिसर में कोसरिया यादव समाज भवन 3 लाख रुपए,झेरिया यादव समाज 3 लाख,मेहर समाज रंगमंच 1.5 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र में समाजिक भवन की मांग थीं जिसे पुरा करते आज भूमिपूजन किया सभी कार्यों से ग्रामीणोंजनो का लाभ होगा और निश्चित ही कोसरिया यादव समाज एवं झेरिया यादव समाज और मेहर समाज के इन सामाजिक भवन बनने से सामाजिक रूप से एवं विभिन्न प्रकार की आयोजनों से निश्चित ही समझ में एकता और आपसी भाईचारा बढ़ेगा और समाज प्रगति की ओर बढ़कर क्षेत्र प्रदेश एवं देश में नाम रोशन करेगे साथ ही सरकार के नरवा गरबा घुरवा बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा हैं साथ ही गौ पालकों का गोबर और गोमूत्र खरीद कर और भूमिहीन मजदूर किसानों को सम्मान किया जा रहा हैं इन सभी योजनाओं से एक खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि भरत सोनी,राजू वर्मा, शेष नारायण बघेल,मांनधाता कश्यप,अजय वर्मा ,श्रीकांत बघेल,भूपेंद्र आदिल, टेकन वर्मा, नीलकंठ वर्मा, रामरतन यादव,नरेश धीवर, बुधराम धीवर, चिंताराम, नारायण धीवर,रतिराम यादव, बिहारी यादव, चंद्रशेखर यादव,श्रवण निषाद,श्याम लाल यादव,ऊशा वर्मा,जागेश्वर यादव, हीरावन निषाद सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।