संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय विकास कार्यों के साथ-साथ जनमानस की धार्मिक आस्था के अनुरूप मंदिरों के निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य भी लगातार करवा रहे है
रायपुर पश्चिम स्थित कोटा स्टेडियम के सामने नवनिर्मित भगवान श्री परशुराम जी की भव्य प्रतिमा का क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों द्वारा विधायक विकास उपाध्याय ने कराया लोकार्पण। आज विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर कोटा क्षेत्र में भगवान की मूर्ति के पास मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन कीर्तन का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भजन का आनंद उठाया तत्पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन रहा।
विकास उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि भगवान परशुराम सर्व ब्राम्हण समाज के आराध्य है, हमारी सरकार बनने के बाद रायपुर पश्चिम में लगभग सभी जाति के आराध्य भगवान को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। भगवान परशुराम को विष्णु भगवान का छठवां अवतार माना जाता है. उन्हें 8 चिरंजीवी पुरुषों में एक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान परशुराम आज भी इस धरती पर मौजूद हैं.भगवान परशुराम जी मूर्ति स्थापना से रायपुर पश्चिम के सर्व ब्राह्मण समाज मे उत्साह का माहौल, समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया उक्त निर्माण कार्य में अंजू चंद्रशेखर तिवारी, अमृत लाल बिल्थरे, शारदा महराज जी एवं प्रकाश जगत पार्षद का महत्वपूर्ण योगदान रहा l