तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ शराब को किया गया जप्त
आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में मे श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा एवं थाना प्रभारी अमित पाटले के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ईश्वर टोप्पो द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्राम मोपकी के शराब तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 19.09.2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोपका- बकुलाही मोड के पास घेराबंदी कर आरोपी 1.अनिल यादव पिता कोमल प्रसाद उम्र 25 वर्ष 2. लाल यादव पिता भोजराम यादव उम्र 26 वर्ष सकिनान मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण को सोल्ड एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल में 30 पावा देसी मदिरा मसाला कुल 5.400 लीटर को अवैध रूप से परिवहन करते मिलने पर जप्त किया गया आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया!