Tuesday, April 15, 2025
HomeUncategorizedधरसीवां विधानसभा के विकास कार्यों के लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने...

धरसीवां विधानसभा के विकास कार्यों के लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया……

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से आज अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना नवीनीकरण कार्य के अंतर्गत और विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के अथक प्रयासों से आज साकरा से पठारीडीह मार्ग, गुमा से खारुन नदी शमशान घाट पहुंच मार्ग, कुथरेल से मेंहरसखा मनोहरा मार्ग, अकोली से गिधौरी मार्ग, टेकरी से मांडर हायर सेकेंडरी स्कूल तक, मोतीपुर से महादेवपुर तक, केवतरा परसवानी पचदेवरी पहुंच मार्ग, सिलियरी से मलौद मार्ग, बेलटूकरी से सुंदरा मार्ग, गिरौद से सिलतरा मार्ग, मोहरेगा मेंन रोड से भरवाड़ीह मुरा पहुंचमार्ग, बरबंदा से मांढर आजाद चौक, तिवरैया से गोढ़ी मार्ग,का लगभग कुल 7 करोड़ 24 लाख रुपए के रोड के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया धरसीवा से भारत नारा रोड का लोकार्पण किया साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबंदा,गिरौद, लालपुर, मलौद, मटिया, नीलजा, पवनी सहित अन्य कई ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण किया इन कार्यों के लोकार्पण में धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का क्षेत्र में विकास कार्यों का बहुत-बहुत आभार करती हू और हमारी सरकार के द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास कार्य किए गए हैं जिससे समस्त क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए मैं समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार करती हूं और लगातार इसी प्रकार क्षेत्र में विकास कार्य होते रहें और आने वाले समय में भी इसी प्रकार से विकास कार्य होते रहेंगे ऐसे ही मैं आशा करती हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular