रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमें नगर के विभिन्न तालाबों में जोन के स्तर पर विशेष सफाई अभियानपूर्वक सफाई मित्रों सहित मछुआरों की टीम भेजकर विगत एक सप्ताह से निरन्तर करवा रही हैँ.
नगर निगम जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव एवं जोन 5 जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि जोन 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के तहत आने वाले मलसाय तालाब, रोहिणीपुरम तालाब, शीतला तालाब,महादेवा तालाब, पहलदवा तालाब की सफाई मित्रों एवं मछुआरों की सहायता से विशेष अभियान चलाकर सफाई करवा रही है एवं विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन नियमित सफाई 10 कर्मचारियों की टीम द्वारा कराये जाने से सभी तालाबों से बड़ी मात्रा में गन्दगी एवं कचरा निकला है. महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर तालाबों में समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से स्वच्छता कायम करने का कार्य राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत निरंतर प्रगति पर है. तालाबों के आसपास निवासरत नागरिकों को तालाबों को स्वच्छ रखने उनमें गन्दगी, कचरा नहीं फेंककर स्वच्छता बनाये रखने जागरूक बनाया जा रहा है.