Friday, November 22, 2024
Homeराजधानीएस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका सर्विस रोड लक्ष्मी नगर में श्रेयांस...

एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका सर्विस रोड लक्ष्मी नगर में श्रेयांस ओझा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन

आज वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन (छ. ग.) श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन, लायंस क्लब एवम एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, सर्विस रोड, लक्ष्मी नगर,

रायपुर 50 बेड का सर्व सुविधा युक्त मल्टिस्पेस्लिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 30 सितम्बर को प्रातः कालीन निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन एस के केयर हॉस्पिटल में किया गया

शिविर में करीब 50 लोगों का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श जांच और दवा भी दी गई, इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, एमआरआई ,

एक्सरे, हिमोग्लोबिन का निःशुल्क जांच भी किया गया तथा नाश्ता, फल व लंच बॉक्स भी दिया गया। एस के केयर हास्पिटल के विशेषज्ञ डॉ पलक शर्मा, डॉ एम एस जौहरी, डॉ सकील अंसारी, डॉ सुरेंद्र जयसवाल,डॉ महेंद्र साहू, डॉ नरेंद्र मिश्रा, तुमेंद्र साहू,तोषण गिलहरे, अभिषेक सोनी, रेणु साहू, शीतल साहू, कांग्रेस नेता सुशील ओझा एवम संचालक श्रीमति सीमा ओझा, लायंस क्लब से डॉ छाया बनर्जी, प्रीति पांडे चेयरपर्सन श्रीमती भारती भोर, श्रीमती कुलविंदर कौर भाटिया, डॉ राकेश कौशल,

संतोष गुप्ता जी, प्रेरक संस्था से  रामगुलाल सिन्हा जी, विजय जंघेल, मंजु श्रीवास आदि ने सहयोग प्रदान किया शिविर कार्यों में विशेष रूप से वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन (छ. ग.) के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद ओझा, संभागीय अध्यक्ष नितिन कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा एवम प्रांतीय महासचिव सुनील कुमार ओझा ने बताया कि भविष्य में एस के केयर हॉस्पिटल,

श्रेयांस एंड जी एस ओझा फाउंडेशन व लायन्स क्लब के द्वारा एस के केयर हॉस्पिटल एवम आस पास क्षेत्रों में और भी फ्री कैंप आयोजित किए जाएंगे तथा उक्त आयोजन में आने के लिए सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular