रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निवास करने वाले उत्कल समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मेलन कटोरा तालाब के संतकंवर राम सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया था।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने उत्कल समाज के सभा को संबोधित करते हुए कहा की उत्कल समाज से मेरा पुराना नाता रहा है। छत्तीसगढ़ ही नही वरन पूरे भारत में उत्कल समाज का अपना महत्व हैं। छत्तीसगढ़ के यश्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार सदैव उत्कल समाज के विकास के लिए कटिबद्ध है। श्री अग्रवाल ने बताया की वर्तमान में माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में विभिन्न जन एवं श्रमिक हितैषी योजनाएं संचालित है, जिसमें महतारी, नोनी, युवा, सियान सभी के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं बनी हुई है, इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर श्रीमती नीलकंठ जगत, श्री डुमेंद्र दीप, श्री संतोष महिलांग, श्री राजकुमार कड़ोले, श्री शंकर तांडी, श्री सूबेश सोनी, श्री आनंद जगत, श्री नीलकंठ जगत सहित भारी संख्या में उत्कल समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।