Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में सुगम...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने की संबंध में नगर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक।

भीड़ भाड़ वाले बाज़ार क्षेत्रों में लगातार संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त रखने दिए निर्देश।

यातायात रायपुर 13 अक्टूबर 2023/

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री रतन लाल डांगी एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के भीतर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में नगर निगम जोन कमिश्नर एवं यातायात थाना प्रभारियो का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। जिसमें त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के भीतर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक चर्चा की गई जिसमें निम्नानुसार कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया :-

01. प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों में यातायात को प्रभावित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले दुकानदार के विरुद्ध सामान जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

02.प्रमुख मार्गों एवम् चौक चौराहों के आस पास यातायात को प्रभावित कर लगने वाले अवैध ठेला खोमचा पर संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण कार्यवाही करना।

 

03. प्रमुख बाजार क्षेत्र में ग्राहकों द्वारा दुकान के बाहर वाहन पार्क कर खरीदारी किया जाता है जिसके कारण सामान्य यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है ऐसे ग्राहकों के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल की सुविधा देना।

 

04. शहर के कुछ प्रमुख मार्गो, बाजार क्षेत्र एवं चौक चौराहा पर रोड मार्किंग, एज मार्किग व ज़ेबरा क्रॉसिंग मिट गया है जिसे पुनः मार्किग किया जाना आवश्यक है।

 

05. शहर के भीतर बहुत सारे मार्ग का स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हैं जिसे तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है।

 

06. शहर के भीतर कुछ प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में लगे ट्रेफिक सिगनल बंद पड़े हैं जिसे तत्काल चालू किया जाना आवश्यक है।

 

07. शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रो में ठेला खोमचा वालों का अतिक्रमण रहता है जिसे लगातार संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त रखना होगा। आदि विषयों पर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के सम्बंध में निर्णय लिया गया।

 

युक्त बैठक में नगर निगम उपायुक्त, ट्रैफिक डीएसपी श्री गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, जोन कमिश्नर श्री आर के डोंगरे जोन- 2, श्री लोकेश चंद्रवंशी जोन -3, श्री राकेश शर्मा जोन -4, श्री सुशील चौधरी जोन -5, श्री रमेश जायसवाल जोन -6, श्री जसप्रीत बंबरा जोन -7, श्री अरूण ध्रुव जोन -8, श्री संतोष पाण्डेय जोन -9 एवम् श्री दिनेश कोसरिया जोन -10 के साथ ही सभी 10 जोन के यातायात थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular