Friday, April 11, 2025
HomeUncategorizedथाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा "अपने ही मां की हत्या" करने वाले आरोपी...

थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा “अपने ही मां की हत्या” करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

●पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण*

● आरोपी अनिल उर्फ अमित उर्फ छोटू को किया गया गिरफ्तार*

● थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर*

● अप.क्र.467/23 धारा:- 302 भादवि*

*आरोपी का नाम पता :-*

अनिल उर्फ अमित उर्फ छोटू यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र-28 साल साकिन बिलाड़ी थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।*

*विवरण:-* इस प्रकार है कि दिनांक 18/10/23 को प्रार्थी थाना तिल्दा नेवरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/10/23 को रात्रि करीब 09:30 बजे गांव के दुर्गा चौरा में बैठा था उसी समय राहुल यदु आकर इसे बताया कि अमित यादव अपनी मां को मारपीट कर रहा है चलो चलकर देखते हैं कहने पर दोनों अमित यादव के घर गये जहां पर बाहर में भीड़ लगी थी आंगन में अमित की मां दशरिथ यादव लहुलुहान बेहोश पड़ी थी पूछताछ करने पर अमित यादव ने घरेलू विवाद को लेकर डण्डा से मारना बताया, जिसे उपचार हेतू तत्काल सरकारी अस्पताल तिल्दा लाये जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 11:15 बजे फौत हो गयी। की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द धारा:- 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने पर आरोपी पुत्र को जेल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular