
*सिख समाज सदैव समाज के विकास और सहयोग के लिए तत्पर रहता है :- विकास उपाध्याय*
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज हीरापुर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और यहां पर समाज के लोगों ने उन्हें एक बार पुनः विधायक बनाने का संकल्प लिया और सहयोग के रूप में एक-एक रुपए जोड़कर उन्हें अपना सहयोग दिया।
इस अवसर में विधायक विकास उपाध्याय ने कहा सिख समाज हमेशा समाज के उत्थान में बहुत ही योगदान रहता है हम देखते चले जा रहे हैं लगातार सामाजिक रूप से यह समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों का लगातार विकास और सेवा में सदैव तत्पर रहता है चाहे वह गुरुद्वारों में आम लंगर का काम हो अन्य कार्य हो सभी कार्यों सिख समाज आगे रहता है मैं सिख समाज का सदैव आभारी रहूंगा जो मुझे आज अपना इस प्रकार से समाज का सहयोग दिया मैं सदैव समाज का रहूंगा।
इस अवसर में मुख्य रूप से सिख समाज के समस्त पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।