Wednesday, September 18, 2024
Homeचैम्बर ऑफ़ कॉमर्सप्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कैट पदाधिकारियों मिटिंग...

प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कैट पदाधिकारियों मिटिंग हुई – अमर पारवानीएवं स्नेह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कैट पदाधिकारियों मिटिंग हुई – अमर पारवानी

देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट का प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कैट पदाधिकारियों मिटिंग कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई।

 

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की आज कैट का प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कैट पदाधिकारियों मिटिंग कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई। मिटिंग में कार्यक्रम की तैयारी के सम्बध में चर्चा की गई। प्रादेशिक सभा एवं स्नेह सम्मेलन में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, सभी जिला ईकाइयों से एवं सभी व्यापारी संगठनो के पदाधिकारीगण शामिल होगें। प्रादेशिक सभा में प्रदेश के सभी जिला ईकाइयों का पुर्नगठन एवं विभिन्न विभागों के लिए समिति गठन पर सहमति बनी। एवं विभिन्न व्यापारिक मुद्दो सहित संगठन के विस्तार के पर भी चर्चा की जायेगी। छोटे व्यापारियों के लिए गुमाशता बनाने हेतु शिविर लगाया जायेगा। एमएसएमई पर कार्यशाला का अयोजन किया जायेगा। तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन शिविर लगाया जायेगा। प्रदेश स्तरीय जीएसटी कार्यशाला का आयोजन जायेगा। कैट और वैश्विक कंपनी मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम एवं फेसबुक द्वारा स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षित हाइपर-स्थानीय डिजिटल प्रशिक्षण के साथ व्यवसायों के लिए विकास के अवसरों को उजागर करने के लिए डिजिटलीकरण प्रयासों को अंतिम व्यापारी तक पहुँचाना है। कैट द्वारा आने वाले समय में ट्रेड फेयर (व्यापार मेला) का अयोजन किया जायेगा।

 

मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धींगानी, विजय पटेल, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, नरेश पाटनी, नागेन्द्र कुमार तिवारी, दीपक विधानी, परविन्द्रर सिंह, सुशील लालवानी, अमीत गुप्ता एवं भास्कर साहू आदि।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular