दिनांक 04.01.2024 को सहायक उप निरीक्षक श्रीराम वर्मा के हमराह में अपराध विवेचना अभियान कार्यवाही पर टाउन रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि रावण तालाब कचना में एक व्यक्ति जो नीला रंग का जींस व नीला रंग का कमीज पहना हुआ है जो अपने पास देशी कटटा रखा हुआ घुम रहा है कि सूचना पर गवाह कृष्णा उर्फ बंटी यादव एवं बलकरण धृतलहरे को धारा 160 दं.प्र.सं का नोटिस देकर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौका घटना स्थल तस्दीक हेतू रवाना हुआ रावण तालाब कचना में पता तलाश करने पर उक्त हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश यादव पिता जगदीश यादव उम्र 27 वर्ष सा0- टंडन डेयरी महालेखाकार के पीछे विधानसभा थाना विधानसभा जिला रायपुर का निवासी बताया जिसे हिरासत में लेकर मुखबीर से मिली सूचना के संबंध में पूछताछ कर जामा तलाशी लेने पर कमर के पीछे एक लोहे का देशी कटटा छिपाकर रखना पाया गया आरोपी सुरेश यादव को अवैध रूप से देशी कटटा रखने के संबंध में धारा 91 दं.प्र.सं. का नोटिस दिया गया जो अपने पास अवैध रूप से देशी कटटा रखने के संबंध में कोई वैध कागजात/लायसेंस नही है लिखित में दिया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से समक्ष गवाहान विधिवत मौके पर गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजन को दिया गया आरोपी सदर व जप्त मशरूका एवं हमराह स्टाफ, गवाह के वापस स्टेशन आया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
नाम प्रार्थी :- शासन की ओर से प्रधानआर0 353 देवेंद्र कुमार धुरु थाना खम्हारडीह रामपुर
दि.प.सः- 04.01.2024 के 13:40 बजे
*घटना स्थल* :- रावण तालाब कचना थाना खम्हारडीह रायपुर
*दि.रि.स.* 04.01.2024 के 14:50 बजे
*नाम आरोपीः-* सुरेश यादव पिता जगदीश यादव उम्र 27 वर्ष सा० टंडन डेयरी महालेखाकार के पीछे विधानसभा थाना विधानसभा जिला रायपुर ।
*मशरूका:-* 01 लोहे का देशी कट्टा
*कायमी कर्ता:-* प्र0आर0- 353 देवेन्द्र ध्रुव थाना खम्हारडीह जिला रायपुर