Thursday, November 21, 2024
Homeचैम्बर ऑफ़ कॉमर्सछत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "चेंबर...

छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “चेंबर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट” के दूसरे नॉकआउट राउंड में रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन ने अपने खेल का दम दिखाया

रवि भवन व्यापारी संघ एवं रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन प्रतिभागी टीमों का मुकाबला हुआ। जहां छत्तीसगढ़ साबुन और डिटर्जेंट निर्माता संघ अब तक की सबसे कम रन बनाने वाली टीम बनी वही रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन अब तक की सबसे बड़े स्कोर को चेज़ करने वाली टीम बनी।

खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बेटर का पुरस्कार अपने नाम किया।

नॉकआउट राउंड के दूसरे दिन के पहले मैच में रवि भवन व्यापारी संघ ने छत्तीसगढ़ लेमिनेट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन को हराया। रवि भवन व्यापारी संघ से हकीम अंसारी अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं छत्तीसगढ़ लैमिनेट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन से सचिन बेस्ट बेटर बने और अभिषेक राठौर बेस्ट बॉलर।

नॉकआउट राउंड के दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ साबुन और डिटर्जेंट निर्माता संगठन मात्र 6 ओवर 3 बॉल में 31 रन बनाकर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई जिसको रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन ने केवल एक ओवर तीन बॉल में 35 रन बनाकर जीत हासिल की। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच एवं बेस्ट बॉलर रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के धैर्य नकरानी रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में तीन विकेट झटके। वही बेस्ट बेटर रायपुर टिंबर मर्चेंट के ही खिलाड़ी तुषार पोकर पटेल को मिला।

 

नॉकआउट राउंड के तीसरे चरण ‘‘प्री क्वार्टर फाइनल में‘‘ विजेता टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए खेल आयोजकों एवं वहां उपस्थित दर्शक दीर्घा को चौंकाते रहे। टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन एवं रवि भवन व्यापारिक संघ के खिलाड़ियों ने बड़ा ही रोमांचक मैच खेला। इस मैच में रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन ने अब तक के बने सबसे बड़े लक्ष्य को भेदा। रवि भवन व्यापारिक संघ ने टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन को 150 रन का विशाल स्कोर दिया जिसे टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन ने कड़ी मेहनत से 9 विकेट में 152 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इस रोमांचक मैच में रायपुर टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के कमल छभइया मैन ऑफ़ द मैच रहे तथा रवि भवन व्यापारी संघ के हिमांशु धर्मानी बेस्ट बेटर एवं अब्दुल समीम बेस्ट बॉलर रहे।

समस्त उत्कृष्ट खिलाडियों को कैट सीजी चेप्टर अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर चेंबर प्रीमियर लीग के टाइटल स्पोंसर अष्टविनायक रियलिटीज के डायरेक्टर श्री जीतेन्द्र लोहाना जी सहित क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य श्री कपिल दोशी (चेम्बर कार्यकारी महामंत्री), श्री विकास आहूजा (चेम्बर कार्यकारी महामंत्री), श्री टी.एस.रेड्डी (चेम्बर उपाध्यक्ष), श्री पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा (चेम्बर उपाध्यक्ष), श्री मनोज जैन (चेम्बर उपाध्यक्ष), श्री विकास पंजवानी (चेम्बर उपाध्यक्ष), श्री शंकर बजाज (चेम्बर मंत्री), श्री नीलेश मुंधड़ा (चेम्बर मंत्री), श्री जितेन्द्र गोलछा (जैन) (चेम्बर मंत्री), श्री राजेन्द्र खटवानी (चेम्बर मंत्री), श्री राकेश (जनक) वाधवानी (चेम्बर मंत्री), श्री दिलीप इसरानी (चेम्बर मंत्री), श्री कांति पटेल (युवा चेंबर महामंत्री), श्री जयेश पटेल (युवा चेंबर उपाध्यक्ष ), श्री अविनाश माखीजा (युवा चेंबर मंत्री), श्री अवनीत सिंह (युवा कैट अध्यक्ष), श्री दीपक विधानी (युवा कैट कार्यकारी अध्यक्ष), श्री अमर धींगानी (युवा कैट महामंत्री), श्री विजय पटेल (युवा कैट कोषाध्यक्ष) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

 

तृतीय दिवस दिनांक 10 जनवरी 2024 –

मैच नंबर -(7) शाम 5.00 बजे

(ए)श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति बनाम रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसो.

मैच नंबर-(8) शाम 6.40 बजे

(बी)रायपुर प्लाइवुड ट्रेडर्स एसो. बनाम मार्बल एवं टाइल्स व्यवसायिक संघ

मैच नंबर- (9) रात 8.20 बजे -ए- बनाम बी के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular