Thursday, November 21, 2024
HomeRaj Chakra News khash khaberस्व. विजय होतवानी जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी...

स्व. विजय होतवानी जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “चेंबर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट

स्व. विजय होतवानी जी की स्मृति में छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सीजी चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “चेंबर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट” के सातवें नॉकआउट राउंड में रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

फाड़ा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स महामंत्री श्री अजय भसीन जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच एवं प्री क्वार्टर फाइनल में में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। खेल में फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन फाड़ा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया गेस्ट ऑफ ऑनर रहे साथ ही छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स महामंत्री श्री अजय सिंह जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

नॉकआउट राउंड के पहले मैच में रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ चाय व्यापारी संघ को 19 रनों से मात दी।रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन के आयुष ठाकुर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे वही रायपुर चाय व्यापारी संघ से हिमालय चंकी बेस्ट बेटर तथा नमन गर्ग बेस्ट बॉलर रहे।

नॉकआउट राउंड के दूसरा मैच रायपुर डोर एसोसिएशन बनाम रायपुर एसोसिएशन ऑफ एल्यूमिनियम मर्चेंट खेला गया जहां रितेश मेंघानी की शानदार पारी की बदौलत एल्यूमिनियम मर्चेंट के ने डोर एसोसिएशन को 7 विकेट से मात दी।रितेश मेंघानी को प्लेयर ऑफ़ द मैच एवं बेस्ट बेटर का खिताब मिला। रायपुर डोर संगठन के राहुल कृष्णानी बेस्ट बॉलर बने।

प्री क्वार्टर फाइनल में रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन ने 131 रनों का लक्ष्य दिया जिसे रायपुर एसोसिएशन आफ अल्युमिनियम मर्चेंट अचीव नहीं कर पाई और 10 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन ने क्वार्टर फाइनल्स में अपनी जगह बनाई।

 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स महामंत्री अजय भसीन, रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अजन्त अग्रवाल, छत्तीसगढ़ चाय व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप केव्लानी, रायपुर डोर एसोसिएशन अध्यक्ष कांति पटेल एवं एसोसिएशन ऑफ एल्यूमिनियम मर्चेंट अध्यक्ष दीपक मटलानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे

 

छत्तीसगढ़ चेंबर उपाध्यक्ष नरेंद्र हरचंदानी, मंत्री अमित अग्रवाल एवं चेंबर संगठन मंत्री महेंद्र बगरोडिया प्लेयर ऑफ़ द मैच के स्पॉन्सर रहे।

 

आठवां दिन दिनांक 15 जनवरी 2024 –

मैच नंबर -(20) शाम 5.00 बजे

(ए) छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन बनाम रायपुर हार्डवेयर एसोसिएशन.

मैच नंबर-(21) शाम 6.40 बजे

(बी) बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन बनाम गोलबाजार व्यापारी संघ.

मैच नंबर- (22) रात 8.20 बजे -ए- बनाम बी के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular