राजभवन में भारत स्काउट गाइड द्वारा पुरस्कार एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ की उन्नति तिवारी को रायपुर जिला से बेस्ट रेंजर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राजभवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ रोवर रेंजर के उत्कृट कार्य को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें प्रदेश के राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन ,स्कूली एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड श्री राजेश अग्रवाल जी तथा भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं एवं प्रशिक्षण उपस्थित थे।
पिछले वर्ष अभनपुर के गांव झांकी में भारत स्काउट गाइड के तहत राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें मैक महाविद्यालय के 17 रोवर रेंजर में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसमें 10 रोवर तथा 7 रेंजर है।
उन्नति तिवारी को विगत वर्ष रोवर रेंजर में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण रायपुर जिला स्तरीय बेस्ट रेंजर पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा 17 रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के रोवर लीडर डॉ. डिग्री लाल पटेल तथा रोवर रेंजर इंचार्ज अभिजीत चक्रवर्ती, डॉ. आकांक्षा दुबे, श्री गोपी राम सोनकर, सुश्री नीलिमा निषाद विशेष रूप से उपस्थित रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।