Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedरायपुर,राजधानी,में फन फेयर मेला बना लोगों के आकर्षण का केंद,

रायपुर,राजधानी,में फन फेयर मेला बना लोगों के आकर्षण का केंद,

रायपुर,राजधानी के ग्रास मेमोरियल मैदान काली माता मंदिर के सामने आकाशवाणी के पास फन फेयर मेला राजधानी वाशियों के लिए मनोरंजन का केंद बना हुआ है,

मेले में खास बात देखने को मिला कि हर प्रकार के लोगो के लिए मनोरंजन का साधन उपलब्ध है साथ ही साथ खानेपीने की दुकानें भी अलग अलग तरह से हैं,लोग मनोरंजन के साथ साथ खाने पीने की दुकानों की तरफ रुख करते देखे जा रहें हैं,

मेले में एक खास बात ये भी देखने को मिला कि मेले में घरेलू सामानो के उपयोग के लिए वाजिब दामों में मिल रहे हैं बच्चों और बड़ो के लिए कपडे की भी दुकानों की अच्छी बेरायटी है

सब मिला कर ये कहा जाए कि राजधानी में पहली दफा ऐसे मेले का आयोजन हुआ है जहाँ मनोरंजन के साथ साथ आप हर प्रकार की खरीदारी कर सकतें हैं साथ ही साथ मनोरंजन करते करते खाने पीने का सामान भी ले सकतें हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular