Wednesday, September 18, 2024
HomeRaj Chakra News khash khaberऔषधी वाटिका डूमरतराई स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ...

औषधी वाटिका डूमरतराई स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया – अमर पारवानी

देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के तहत औषधी वाटिका डूमरतराई स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी सहित कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी एवं औषधी वाटिका के व्यापारीगण शामिल हुए।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट के हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या अभियान के औषधी वाटिका डूमरतराई स्थित राधाकृष्ण मंदिर में महाआरती एवं हुनमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। उन्होनें आगे कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को भारत में एक अविस्मरणीय दिन बनाने तथा उस दिन देश भर में देश भर में दिवाली मनाये जाने के आह्वान को देखते हुए मिट्टी की दिये, रंगोली बनाने हेतु विभिन्न रंग, फूलों की सजावट के लिए फूल तथा बाज़ारों एवं घरों में रोशनी करने हेतु बिजली के सामान को उपलब्ध कराने वाले वर्ग को भी बड़ा व्यापार मिलने की संभावना है। वहीं देश भर में प्रचार सामग्री जिसमें सड़कों पर लगने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, पत्रक, अन्य साहित्य, स्टीकर आदि को भी बड़ा व्यापार मिलेगा। बड़ी संख्या में कुर्ते, टी शर्ट एवं अन्य वस्त्र भी तैयार किए जा रहे हैं जिन पर श्री राम मंदिर के मॉडल की हाथ से कढ़ाई हो रही है या फिर छपाई हो रही है और ख़ास बात यह है कि मूल रूप से कुर्ते बनाने में खादी का उपयोग हो रहा है।

उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी सहित औषधी वाटिका के व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, भरत जैन, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, जयराम कुकरेजा, अर्जुनदास ओचवानी, नरेन्द्र हरचंदानी, राकेश ओचवानी, राजेश गुरनानी, जितेन्द्र लालवानी, सुनील लखवानी, हीरालाल जैन, पंकज जैन, लोकनारायण पटेल, नवीन विच, रमेश मंधान एवं अन्य व्यापारीगण आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular