स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन में जनप्रतिनिधियों, सफाई एनजीओ, स्कूल विद्यार्थियों,निगमयुक्त, अधिकारियों ने नरहरेश्वर महादेव, महादेवघाट हटकेश्वरनाथ, नीलकठेश्वर महादेव मन्दिर सहित विभिन्न तीर्थ, धर्मस्थलों में दर्ज करवाई अपनी सक्रिय सहभागिता, ली स्वच्छता की सामूहिक शपथ0 रायपुर- भारत गणराज्य के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन प्रतिदिन निरन्तरता से सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में जनसहभागिता के माध्यम से चलाया जा रहा है.
स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन में जनप्रतिनिधियों, सफाई एनजीओ, स्कूल विद्यार्थियों, निगमयुक्त, अधिकारियों, स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों, जोनों के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारियों सहित आमजनों द्वारा निरन्तरता से अपनी सक्रिय सहभागिता राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न तीर्थ धर्मस्थलों में दर्ज करवाई जा रही है. वहीं स्वच्छ तीर्थ कैम्पेन के अंतर्गत सभी उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक स्वच्छता शपथ ली जा रही है एवं जन – जन को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया जा रहा है.