अंबिकापुर 26 जनवरी 2024 के अवसर पर हसदेव बचाव मंच के द्वारा हरिहरपुर धरना स्थल ज़िला सरगुजा से पदयात्रा आरंभ की गई . यह पद यात्रा संपूर्ण सरगुजा संभाग में पचास दिनों तक चलेगी . इसकी समाप्ति पंद्रह मार्च को अंबिकापुर में एक विशाल समारोह में होगा .
पदयात्रा में समाज के गणमान्य नागरिक युवा मातृशक्ति ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से खनन बंद करने का संदेश दिया है.
हसदेव बचाव पदयात्रा के संयोजक रमेश ठाकुर अपने सैकड़ों साथियों के साथ विंधिवत प्रकृति पूजा , ध्वजारोहण, राष्ट्र गान , भारतीय संविधान प्रस्तावना वाचन , वृक्षारोपण एवं जागरूकता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना हुए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव साय मरावी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, डॉ उदय भान सिंह चौहान भागीरथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, डॉ सत्यजीत साहू संयोजक डाक्टरस आन स्ट्रीट , कुं शशि सिंह जिला पंचायत सदस्य सुरजपुर बृजमोहन गोंड अध्यक्ष कुंदन साहू राजू सिंहा धमतरी देवनारायण मरावी लव कुमार माझी सरजू सरौरिया देवीप्रसाद रामलाल श्याम हेमलता मंजु सरोरिया सुकीर्ति पोर्ते अंकित केशरवानी क्षत्रपाल सिंह मरावी आनंद राम कामरो संजय सिंह पोया क्रांति कुमार रावत गौतम कुमार सिद्धार्थ प्योर संस्था के संयोजक सुनील शर्मा, सुरज दुबे जयराम करिआम एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ता छात्रों की टीम के साथ बड़ी संख्या में आप पास के ग्रामीण शामिल हुये . पदयात्रा , समाज में हसदेव बचाने के साथ पाँचवीं अनुसूची , पेसा कानून, ग्राम सभा एवं संवैधानिक शक्तियों के बारे में भी कार्यशाला एंव सभा के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम करेगी .
सभी पदयात्री तिरंगा झंडा लेकर कदम से कदम मिलाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.
आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर मीडिया प्रभारी हसदेव बचाव मंच अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़।