Tuesday, December 3, 2024
HomeUncategorized*शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना, महिला सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन व...

*शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना, महिला सम्मेलन, युवक युवती परिचय सम्मेलन व युवा सम्मेलन का होगा आयोजन*

रायपुर छत्तीसगढ मराठा समाज की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष व सभी सदस्यो की गरिमामय उपस्थिति मे बैठक का आयोजन राजधानी मुख्यालय रायपुर मराठा सदन मे हुआ। सभा कि शुरूआत मे कांकेर जिला संरक्षक नरसिंह कदम ने कहा कि आगामी 19 फरवरी को भानुप्रतापपुर के शिवाजी वार्ड चौक मे महराज जी की अश्वारोही प्रतिमा स्थापित होगी .

इस अवसर पर विशाल रैली के माध्यम नगर भ्रमण कर विधायक महोदय भानुप्रतापपुर, व सभी अतिथिगणो की गरिमा उपस्थिति मे प्रतिमा का अनावरण होगा.. आप सभी सादर आमन्त्रित है। श्रीमती कविता बाबर ने कहा -कि महिला सम्मेलन धमतरी मे 15 अप्रेल के बाद होगा. उसके पूर्व पूरे प्रदेश की महिलाओ को अपने अपने जिले मे सक्रिय होकर अधिक अधिक संख्या मे शामिल होकर आयोजन को सफल बनाना होगा । राघोबा महाडिक ने अपने उदबोधन मे कहा कि मराठो को अब संगठित होकर अपनी पहचान बनाने कार्य करने होगे.. बहुत प्रयासो के बाद भी हमे विधान सभा मे नेतृत्व नही मिला और आज भी देखे तो 11लोकसभा व निगम मंडल व आयोग मे भी समाज को नेतृत्त्व मिले इसके लिए प्रयास करना है। बिना प्रयास के कुछ भी संभव नही है…रायपुर मराठा मित्र मंडल के अध्यक्ष गुणवंत घाटगे ने कहा- प्रदेश अध्यक्ष द्वय के पास अब भी समय है ..कि अलग अलग जिले मे प्रदेश इकाई की बैठक आयोजित की जावे और वार्षिक बैठक भी होनी चाहिए। संरक्षक नरेश गायकवाड़ ने कहा कि 22 फरवरी को रतनपुर मेला मे आप सभी आमंत्रित है.. उन्होंने सभी कार्यक्रम को मिल जुल कर सबके सहयोग से सफल बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष ललित महाडिक ने भानुप्रतापपुर ईकाई को बधाई देकर सभी कार्यक्रम मे राजिम की ओर अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की बात कही। युवा अध्यक्ष लोकेश पवार ने सबसे पहले 25 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती की शानदार तैयारी के बारे मे जानकारी दी और कहा उस दिन सभी जिले से अधिक से अधिक संख्या मे लोग आए और राजधानी के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए तथा उन्होंने भी सभी कार्यक्रमो मे युवाओ के सहयोग की अपील की। चर्चा के दौरान सभी ने प्रदेश मे युवाओ के सम्मेलन को सफल बनाने हेतु लोकेश पवार को जिम्मेदारी दी। पूर्व अध्यक्ष नीरज इग्ले ने अपील की युवा संगठन को मजबूत बनाकर आज के परिवेश मे युवक व युवतीयो को समाज हित मे नये नये कार्य करने कर समाज को नयी दिशा प्रदान करे। महेंद्र जाधव महासचिव ने कहा समाजिक कुरूतियो को दूर करने की अपील कि हमे अपने बच्चो को सही दिशा देने कि जरुरत है जिससे लोग अपने समाज के प्रति जागरूक व निष्ठावान रहे। श्रीमती राज श्री रणसिंह ने कहा कि सगाई मे केक काटने व जय माला की नयी प्रथा की शुरुआत हुई है विधवा महिलाओ को भी पुनः विवाह का अधिकार मिले , तब चर्चा मे प्री वेडिंग प्रथा की भी जम कर आलोचना की गयी । तब प्रदेश अध्यक्ष ने संभागीय संयोजक बस्तर से इन सभी कुरूतियो पर चर्चा हेतु बैठक के आयोजन की बात कही जिसे पूरे सदन ने सराहा. .कार्य-क्रम मे कांकेर जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती निशा कदम को सर्वसम्मति से नये जिलाध्यक्ष पद हेतु चयन किया गया।बैठक मे उपरोक्त वक्ताओ के अलावा योगेश बाबर, शरद फडताडे,कमलाकर भोंसले, हेमराव शिरगिरे ,राजेश राव शिन्दे, नरेन्द्र साँवले,मनीष भोंसले, सुमित ढिगे,मुकुन्द पवार,राहुल डुकरे ,जयनारायण कदम,रानू कदम,नैरीति कदम आदि उपस्थित रहे… बैठक का सफल संचालन लोकेश गायकवाड़ संभागीय संयोजक बस्तर ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र डुकरे ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular