महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के लिए कांग्रेस चलाएगी जन जागरूकता अभियान।
चारो विधानसभा के वरिष्ठ नेताओ के साथ रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय जन जागरूकता अभियान में होंगे शामिल।
रायपुर 28 मार्च 2024। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का चुनावी अभियान जोरो से जारी है अपने इस चुनावी अभियान के तहत कल रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी की जानकारी लोगों को देंगे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चारों विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों मे जाकर लोगों को इस गारंटी के बारे मे बताएंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए नारी न्याय गारंटी की बात कही है जिस गारंटी के माध्यम से प्रतिमाह प्रत्येक हर घर की महिलाओं को 8333 रुपए दिया जाएगा।
शुक्रवार को इसकी शुरुआत की जाएगी जिसके तहत रायपुर दक्षिण विधानसभा में लाखे नगर चौक में सुबह 11ः00 बजे कालीबाड़ी चौक दोपहर 2ः00 बजे हरदेव लाला मंदिर के सामने शाम 4ः30 बजे कटोरा तालाब शाम 5ः00 बजे पश्चिम विधानसभा के कबीर चौक में सुबह 9ः00 बजे महोबा बाजार नया बाजार में 11ः30 बजे उत्तर विधानसभा के गुरु नानक चौक में सुबह 10ः00 बजे मंडी गेट के पास दोपहर 1ः00 बजे ग्रामीण विधानसभा के मोवा सतनाम भवन के पास शाम 5ः30 बजे शर्मा कोल्ड स्टोरेज भनपुरी के पास दोपहर 12ः00 बजे साई मंदिर गुरुद्वारे के पास अमलीडीह में शाम 6ः00 बजे इसकी शुरुआत होगी।