Friday, November 22, 2024
HomeRaipur News*पार्षद कामरान अंसारी ने कॉंग्रेस पार्टी की योजना के साथ वार्ड 34...

*पार्षद कामरान अंसारी ने कॉंग्रेस पार्टी की योजना के साथ वार्ड 34 लालबहादुर शास्त्री वार्ड मे किया जनसंपर्क .कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशि को जीताने के लिए की अपील।*

*नारी न्याय योजना*

इस योजना के अंतर्गत आपको केंद्र में *कांग्रेस की सरकार* बनने पर गरीब परिवार की प्रत्येक महिला को सालाना 1 लाख रूपये की सहायता दि जायेगी *मासिक 8333 रूपये *

● *इस फार्म को भरने संबंधित जरूरी जानकारी*

1) *इस फार्म को भरने वाला व्यक्ति फार्म कही भी जमा न करे*

*अपने क्षेत्र के पार्षद के पास ही जमा करे*

2) *किसी व्यक्ति द्वारा फार्म कही और जमा किया जाता है तो फार्म निरस्त होने पर आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे*|

*जल्दबाजी के चक्कर में कुछ लोग दो जगह से फार्म भरते हैं तो उनके फार्म निरस्त हो जायेंगे*|

3) *जो फार्म अपने क्षेत्र के पार्षद के पास जमा करेंगे उनका आधार एवं फार्म की सत्यता के बाद फार्म स्वीकार किये जायेंगे*|

4) *मेरा मकसद आप तक लाभ पहुंचाना है*

*जिसे कुछ लोग द्वारा अपनी सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में आपके अधिकार का हनन किया जा सकता है*।

*अतः समझदारी से फार्म भरे, फार्म भरना मकसद नहीं होना चाहिए ,लाभ प्राप्त करना मकसद होना चाहीये*

*यह योजना का लाभ केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्राप्त होगा*

*आपके द्वारा फार्म भरने हेतु मैं कामरान अंसारी आपके समक्ष स्वयं प्रस्तुत रहूंगा ,आपको फार्म लेने कही जाना नही पढ़ेगा मैं स्वयं आपके घर पर आकर आपको फार्म उपलब्ध कराऊंगा*

*फार्म भरवाने हेतु मैं दिनांक 04/04/24 दिन गुरुवार से प्रत्येक घर पहुंच कर आपको फार्म उपलब्ध कराना प्रारंभ करूंगा लगातार चलने वाला यह कार्यक्रम क्षेत्र अनुसार*

*क्षेत्र* :-

*1) नई बस्ती क्षेत्र*

*2) अमर चौक क्षेत्र*

*3) तालाब के नीचे गली नंबर 1 से 5 तक का क्षेत्र*

*4) कुंद्रा पारा क्षेत्र*

*5) भावे नगर क्षेत्र*

*6) शांति नगर सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र*

*7) दुर्गा नगर क्षेत्र*

*8) मदीना मस्जिद के पीछे का क्षेत्र*

*9) मंत्री बंगला सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र*

*10) मधु पिल्लई चौक से एकता हॉस्पिटल क्षेत्र*

*11) साहनी गली शंकर नगर क्षेत्र*

*12) महिमा हॉस्पिटल क्षेत्र*

*13) आनंद नगर प्रज्ञा हॉस्पिटल क्षेत्र*

*14) आनंद नगर क्षेत्र*

*15) तेलीबांधा मौलीपारा क्षेत्र*

*16) तेलीबांधा गुरुद्वारा के पीछे का क्षेत्र*

*17) आनंद विहार क्षेत्र*

*18) आनंद नगर विनायक एनक्लेव क्षेत्र*

*19) निगम गली क्षेत्र शांति नगर*

किसी कारणवश फार्म प्राप्त न होने पर, पार्षद कार्यालय से फार्म ले सकते हैं, सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular