
मुंबई सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग सलमान खान के घर केबाहर 4.45 बजे हुई फायरिंग सूत्रों के अनुसार दो बइक चालकों ने की फायरिंग उस समय सलमान खान अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही थे बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की माना जा रहा है सलमान खान को डराने के लिए यह फायरिंग किया गया है मुंबई पुलिस ने सलमान खान की घर की सिक्योरिटी को बढ़ा दियागया है सलमान खान अभी सुरक्षित है वह अपने घर पर ही हैं गेट के बाहर ही गोलियों के निशान देखें जा सकते हैं लगातार सलमान खान के दोस्त वह घर वाले उनसे मिलने लगातार पहुंच रहे हैं पुलिस इस छानबीन में जुटी हुई है क्या इस फायरिंग के पीछे लायंस बेस्नोई का हाथ है पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरे के द्वारा बाइक के नंबरों का जांच कर रही है