
*निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम*
*महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय समता कॉलोनी रायपुर लेकर आया है|*
*महिलाओं की सर्वांगीण विकास के लिए मैक सॉलिटेयर 2024*
मैक सॉलिटेयर अब एक नए रूप में आपके लिए लेकर आ रहा है एक विशेष तरह की कक्षाएं जिसमें आप परिवार में ही नहीं बल्कि समाज में भी अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
इसी सोच को व्यावहारिक रूप देने हेतु मैक में मैक सॉलिटेयर की निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाएं दिनाँक 1 मई 2024 से आयोजित हों रही है, ताकि समाज व देश प्रगतिशील बने। मैक सॉलिटेयर सेशन का आयोजन 1 मई से 15 जून तक सुबह 11:30A.M. से 1:00 P.M. एवम् शाम 4:00 P.M. से 5:30 P.M. तक किया जाएगा।*
*आप सभी जल्द से जल्द अपना पंजीयन महाविद्यालय आकर करे, तथा दूसरों को भी प्रेरित करे*