*विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की*
रायपुर 17 अप्रैल बुधवार को राजधानी रायपुर में नवमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा रायपुर लोकसभा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी भक्ति के रंग में रंगे नजर आए।
अपने आवास पर उन्होंने में सपरिवार विधि-विधान से कन्या पूजन किया।
उसके बाद राजधानी में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
कंकाली तालाब और छुइयां तालाब में जोत जवारा दर्शन एवं विसर्जन यात्रा में शामिल हुए और जवारा दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
साथ ही राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि और रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारा जन्म प्रभु श्री राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर हुआ है और
आज का अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि करीब 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु अपने घर वापस आए है। इसलिए इस साल रामनवमी का पर्व अपने आप में अनूठा है। भगवान से कामना है कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन में खुशहाली लाएं।