Saturday, November 23, 2024
HomeRaj Chakra Newsरायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने किया बलौदाबाजार विधानसभा में जनसंपर्क

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने किया बलौदाबाजार विधानसभा में जनसंपर्क

*गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से की चर्चा*

*मनरेगा मज़दूरो से मिलने पहुँचे,खेत में ट्रेक्टर भी चलाया*

*रविवार को करेंगे भाटापारा विधानसभा में जनसंपर्क*

 

 

बलौदाबाजार। रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने जनसंपर्क के दौरान बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में तपती धूप मेंपहुंच कर कांग्रेस नेताओं के साथ जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सुबह बलौदाबाजार के गुरूघासीदास महंत नयनदास स्मृति स्थल पर जोडा जैतखाम में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क प्रारंभ किया।इसके पूर्व नामांकन भरने के बाद रात्रि में बलौदाबाजार पहुँचकर कार्यकर्ताओं के साथ भोजन बनाकर सबके साथ भोजन किए। रात्रि विश्राम नगर के गुरु घासीदास नैनदास महिलांगे स्मृति भवन में कार्यकर्ताओं के साथ किया। ग्राम पंचायत लटूवा, भरसेला में मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों से मिल कर कांग्रेस के गारंटी मजदूर न्याय योजना के बारे में बताते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मनरेगा मजदूरों को प्रति दिन 400 रुपए और साल में 150 दिन मजदूरी दिया जायेगा। जनसंपर्क के दौरान विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गैतरा, करमदा, धवई, रवान , पौसरी रवान कुकुरदी, अर्जुनी, सेमहराडीह, भारूवाडीह खमहरिया चांपा ठेलकी रिसदा दसरमा पुरेना खपरी में जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगे।विकास उपाध्याय ने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में पांच न्याय और 25 गारंटी को बताते हुए कहा की कांग्रेस की पांच न्याय हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’ और 25 गारंटी के साथ देश के सभी वर्गों के हितों के लिए कांग्रेस को वोट करने अपील किया।

रविवार को विकास उपाध्याय भाटापारा विधानसभा के विभिन्न गांव में जाकर चुनावी प्रचार करेंगे दौरान उनके साथ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

उक्त अवसर पर वार रूम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक जनक राम वर्मा दिनेश यदु पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गिरी रूपेश ठाकुर परमेश्वर यदु संदीप पांडे राजा तिवारी प्रभाकर मिश्रा संजीव सिंह आर्यन शुक्ला के के वर्मा अनिल साहू सोनू वर्मा अविनाश मिश्रा थानेश्वर वर्मा अखिलेश मिश्रा सुभाष राव मनोज प्रजापति संतोष यादव शैलेंद्र बंजारे देवेंद्र बंजारे दीपक साहू धर्मेंद्र वर्मा रविन्द्र नामदेव समीर अग्रवाल उमेश जैन राजेश साहू जितेंद्र नवरत्न संदीप साहू गोल्डी मोरईया सुखदेव साहू अभिषेक पटेल सलमान सेख ईश्वर कुर्रे विशाल डोंगरे संतोष साहू मदन साहू कुलेश्वर साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular