Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedथाना तिल्दा नेवरा में महिला के साथ घर घुसकर डंडे से मारपीट...

थाना तिल्दा नेवरा में महिला के साथ घर घुसकर डंडे से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

* ⁠*आरोपी हिम्मत सिंह राजपूत पिता स्व. स्वर्गीय लखन सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम बछौर थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार*

 

विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है की थाना तिल्दा नेवरा में दिनांक घटना 19/4/24 को आरोपी हिम्मत सिंह राजपूत पीड़िता के घर जबरन प्रवेश कर पुनौतीन बंजारे से मेरा अफेयर चल रहा है तुम लोग हम लोगों को शादी करने नहीं दे रहे हो बोलकर पीड़िता श्रीमती मोगरा बंजारे को हाथ में रखे डंडे से मां बहन की गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे डंडे से मारपीट किया तथा बी बचाव करने आए कुमारी अनामिका बंजारे को भी मारपीट किया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 213/24 धारा 452.294.323.506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी हिम्मत सिंह राजपूत को दिनांक 21/04/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular