Thursday, November 21, 2024
HomeChhattisgarh Newsजेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड मे एक ट्रेनिंग “आई एम द बेस्ट”

जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड मे एक ट्रेनिंग “आई एम द बेस्ट”

जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाइटेड द्वारा मैक मे आई एम द बेस्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग के प्रमुख ट्रेनर के रूप में पीपीपी जेएफआर जेसीआई सेन. राजेश अग्रवाल  अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर उपस्थित थे।

इस ट्रेनिंग का उद्देश्य सभी छात्रों के नेतृत्व गुणों को विकसित करना था। ट्रेनर ने खुशियों को प्राथमिकता देने की महत्वकांक्षा को जाहिर किया, सही इरादों को बनाए रखने सफलता के लिए कठिन मेहनत और स्मार्ट काम का संयोजन करना सिखाया। ट्रेनर ने जन्म से मृत्यु तक के बीच की जीवन की महत्वपूर्णता को समझाया, जिसमें व्यक्तिगत चयन की बड़ी भूमिका है।

छात्रों को जीवन को हास्य और सकारात्मकता के साथ देखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने समझाया कि हमारी जिंदगी एक कोरा कागज हैं उसमें रंगीन चित्र हमारी अच्छी सोच से बनेगी। ट्रेनर ने 5 एक्शन ऑफ प्लान सर्वे, एनालिसिस, प्लानिंग, एक्शन तथा मूल्यांकन के बारे मे बताया। एक रोमांचक गतिविधि के बाद, पार्टिसिपेंट्स को मतदाता अभियान के लिए समूहों में बाँटा गया। सहयोगी प्रयासों के माध्यम से, सारी टीम नें पोस्टर बनाईं और भाषण दिया, अपनी सृजनात्मकता और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। यदि आपके एक्शन प्लान में पाँचो सर्वे एनालिसिस, प्लानिंग, एक्शन या मूल्यांकन, थोड़ा भी ठीक से नहीं हुआ तो कोई काम अच्छा नहीं होगा। लक्ष्य निर्धारण करना सिखाया गया तथा बताया कि काम को समय के अनुसार बांटकर करना चाहिए। यह सारी बातें हमे जेसीआई सिखाता हैं और यह भी सिखाता है कि एक ग्रुप लीडर के लिए सब चीजे जरूरी है। ये सब बातें यूथ ने सीखी और समझी उन्हें गलत आदत नशे के शिकार से बचने के उपाय बताए। नशा वो जो हमारी चाहतों की खिलाफ काम करवा रहा है, सोशल मीडिया हर चीज का नशा जो बेकार कर रही है जिंदगी उसे सही रूप से समझाया, समय प्रबंधन के बारे में सिखाया,

उन्होने समझाया शोक के ऊपर आप हावी हो शोक को अपने ऊपर हावी मत होने दो कंट्रोल पावर रखो सक्सेस तो जिंदगी में चलता ही रहेगा असफल होने से डिप्रेस्ड ना हों क्योंकि असफल होकर हमें उसे समझना है कि हमारी असफलता का कारण क्या है और सफलता के लिए प्रयास करना है जैसा कि उन्होंने समझाया हम पॉजिटिव और नेगेटिव प्रतिबंधों के बारे में सोच रहे हैं हम अपने वास्तविक लक्ष्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं यही सारी बातें समझाकर ट्रेनिंग समाप्त हुई और कुछ विजेता बने। इस ट्रेनिंग मे छात्र-छात्राओं केा उनके एक्टिवीटी के आधार पर सम्मानित किया गया जिसमे हुनर राठौर को आई.एम.द.बेस्ट अवार्ड दिया गया। रनरअप के लिए तनीशा बंसल का चयन हुआ, बेस्ट प्रतिभागी अवार्ड धनंजय तथा एक्टिव प्रतिभागी अवार्ड श्रेया शर्मा को मिला। कशिश, धवल ,खुशी कुंभारे, महेक को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद यूथ में एक अलग ही ऊर्जा दिखाई दी उन्हें भविष्य के लिए तयार किया गया और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया।

संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जे.सी रिशी पांडे और अध्यक्ष फर्जान सिद्दीकी, आईपीपी जे.सी. कृति अग्रवाल के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस प्रोग्राम में प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी अभिजीत अग्रवाल और को प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में देवेश पटेल थे। धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी जे.सी रौनक बेंगानी द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular