Thursday, November 21, 2024
Home#Raj Chakra News khash khaberचोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन वीर अभिमन्यू सहित...

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर नकबजन वीर अभिमन्यू सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सुने मकान में दियेे थे चोरी की घटना को अंजाम।
 आरोपियान जिला दुर्ग के थाना अम्लेश्वर क्षेत्रांतर्गत खुड़मुड़ा से दोपहिया वाहन भी किये है चोरी।
 आरोपियों के कब्जे से चोरी के चांदी के जेवरात, बिजली वायर एवं नगदी रकम किया गया है जप्त।
 घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।
 जप्त मशरूका का कुल कीमत है लगभग 1,10,000/-रूपये।
 आरोपी वीर अभिमन्यू है शातिर नकबजन, जो पूर्व में लगभग 01 दर्जन चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में थाना कबीर नगर एवं डी.डी.नगर से रह चुका है जेल निरूद्ध।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 273/2024 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थी हेमलाल सोनकर ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवम विहार कॉलोनी साई मंदिर के पास महोदवघाट रायपुरा का निवासी है तथा बिजली मिस्त्री का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 12.06.24 को शाम करीबन 05.00 बजे राजिम सपरिवार घर में ताला लगाकर गया था। दिनांक 13.06.24 को दोपहर करीबन 03.00 बजे वापस आकर देखा तो पाया कि घर के मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था, कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था तथा कमरे अंदर आलमारी के लॉकरों के ताला टूटे हुए थे तथा उसमें रखा चांदी का जेवरात, बिजली वायर एवं नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के छत से सीढी के रास्ते घर में प्रवेश कर मेनगेट लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर का अपराध क्रमांक 273/24 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में शातिर नकबजन वीर अभिमन्यु के संलिप्तता के संबध्ंा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी वीर अभिमन्यू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी तिलक सागर के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी तिलक सागर की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
आरोपियों के द्वारा जिला दुर्ग के थाना अम्लेश्वर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा से दोपहिया वाहन चोरी कर चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी के जेवरात, बिजली वायर तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 1,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी वीर अभिमन्यू शातिर नकबजन है, जो पूर्व में भी लगभग 01 दर्जन चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में थाना कबीर नगर एवं डी.डी.नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
01. वीर अभिमन्यू उर्फ मन्ना पिता भागीरथी देवदास उम्र 22 साल निवासी बंजारी नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।
02. तिलक सागर पिता स्व. श्री विष्णु सागर उम्र 21 साल निवासी जोगी बंगला नं.05 थाना डी.डी.नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक अविनाश सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, आलम बेग, किसलय मिश्रा तथा थाना डी.डी.नगर से प्र.आर. गेंद राम गेन्द्रे, आर. रेख राम नेताम, जशवंत शर्मा तथा सुदर्शन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular