आरोपी विकास यादव उर्फ गोगा पूर्व में नकबजनी के मामले में रह चुका है जेल में निरूद्ध।
आरोपियो के कब्जे से चोरी गये नलकूप एवं शावर किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,000/- रूपये।
आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 457,380,34 भादवि. के तहत् की गई है कार्यवाही।
विवरणः- चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में प्रार्थिया कंचन खोखनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.06.2024 को सुबह करीबन 03.55 बजे इसके घर के उपर वाले कमरे में दरवाजा का कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा कमरे के बाथरूम एवं बेसिन में लगे नलकूप को तोड़कर चोरी कर लिये। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 457,380,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आरोपी विकास यादव उर्फ गोगा एवं विशाल निहाल को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर चोरी किये नलकूपों को बरामद कराये। जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गये 02 नग नलकूप एवं 01 शावर, घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड जुमला कीमती करीबन 3,000/- रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01- विकास यादव उर्फ गोगा पिता दुर्गेश यादव उम्र 23 साल पता बुढ़ी माता मंदिर के पास, डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर।
02- विशाल निहाल पिता राजेश निहाल उम्र 20 साल पता बुढ़ी माता मंदिर के पास, डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर।