रायपुर/ विवरण – दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकडने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। दिनांक 29.06.2024 को थाना खमतराई को सूचना मिला कि एक व्यक्ति बंजारी मंदिर के पास चोरी के मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर बंजारी मंदिर के पास घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर मोटर सायकल हीरो ग्लैमर कमांक सीजी 04 एल जे 5457 को आज से करीबन 07-08 महीने पूर्व उमिया मार्केट हार्डवेयर स्टोर गेट के बाहर से चोरी करना बताये कि उक्त मोटर सायकल के संबध में थाना खमतराई में पूर्व में प्रार्थी मिथुन कुमार सिंह पिता सुभाष चंद सिंह उम्र 30 वर्ष सा. उमिया मार्केट भनपुरी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 852/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। प्रकरण में विवेचना दौरान माल मुलजिम पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया किंतु माल मुलजिम का कही पता नहीं चलने से प्रकरण में खात्मा कमांक 141/23 दिनांक 25.12.2023 चाक किया गया था। जिसे पुनः विवेचना में लेकर आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल हीरो ग्लैमर कमांक सीजी 04 एल जे 5457 कि. 15000 रू को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी 1. संजय बघेल पिता अमिदास बघेल उम्र 30 वर्ष गाम धुबनी मोवई जिला मण्डला (म.प्र.) हाल- जैतखाम के पास रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर (छ.ग.)
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen👇🏻
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE