रायपुर / थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठगांव स्थित बस स्टैण्ड गेट नंबर 01 पास गांजा के साथ आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ।
दोनों आरोपी है मूलतः मध्य- प्रदेश के निवासी।
गांजा तस्करी में शामिल है एक महिला आरोपी।
आरोपियों के कब्जे से 13 किलो 200 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,32,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 511/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 29.06.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव गेट नंबर 01 के पास एक महिला एवं एक पुरूष खड़े है, जो अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा महिला एवं पुरूष को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में पुरूष ने अपना नाम पुष्पेन्द्र सिंह निवासी जिला भिंड (म0प्र0) एवं महिला ने अपना नाम विनीता सिंगोरा निवासी जिला मण्डला (म0प्र0) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,32,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 511/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. पुष्पेन्द्र सिंह पिता जय हिंद सिंह उम्र 25 साल साकिन जगनपुरा थाना मेहोना जिला भिंड (म0प्र0)।
02. विनीता सिंगोरा पति भागवत सिंगोरा उम्र 32 साल साकिन ग्राम मधुपुरी थाना एवं जिला मण्डला (म0प्र0)।
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. अनिल पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह तथा थाना टिकरापारा से सउनि. विजय नेताम, म.आर. सविता गौर, आर. अश्वन साहू, विवेक यादव, राजेश मंडावी तथा कमलेश कर्मकार की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen👇🏻
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE