जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आईडिया (Vi) जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इनमें 30 दिन की वैलिडिटी, 90 दिन की वैलिडिटी और 365 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं. इसका असर प्रीपेड और पोस्टपेड के लाखों यूजर्स पर पड़ रहा है.
इस बीच बीएसएनएल ने 395 दिन के लिए एक ऐसा शानदार प्लान लॉन्च किया है, जो अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है. इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहक को 2,399 रुपये खर्च करने होंगे. यह नया प्लान करीब 200 रुपये प्रति महीने की लागत में आता है.
इसमें डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा, डेली 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में जिंग म्यूज़िक, बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स और गेमऑन एस्ट्रोटेल जैसी कई सेवाएं मिलती हैं. यह रिचार्ज प्लान देश के सभी सर्किलों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
दरअसल, खबर आई है कि भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) देशभर में जल्द अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है. चूंकि, बीएसएनएल के पास ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की एक बड़ी रेंज है. यही वजह है कि लोग अब इंटरनेट पर बीएसएनएल की लंबी अवधि और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले रिचार्ज प्लान्स के बारे में सर्च कर रहे हैं.
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof|
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE