रायपुर / सुशील सन्नी अग्रवाल पहुंचे जसगीत एवं झाकी कार्यक्रम में
आज छिर्रापारा, भाठागांव रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय जसगीत एवं झाकी प्रतियोगिता, जय मां दंतेश्वरी परमानंद ज्ञान सुधा सेवा एवं फाग मंडली के द्वारा किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल सम्मिलित हो कर माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि मंडली द्वारा हर साल जसगीत एवं झाकी का आयोजन किया जाता है जिससे जनता में उत्साह और मनोरंजन के साथ साथ माता के भजन करने का भी मौका मिलता है। इसमें पार्षद उत्तम साहू, पूर्व पार्षद किरण साहू, अमर अग्रवाल, राजु साहू, भूमिका ध्रुव, रवि विश्वकर्मा, हिरमान यादव, छवि निर्मलकर, सनत सेन, ललित निर्मलकर, कार्तिक साहू एवं समिति के अन्य सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित थे ।
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof|
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen👇🏻
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE