Friday, November 22, 2024
Home#Raj Chakra News khash khaberरायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने 70 वार्डों में स्वच्छता को प्रोत्साहित...

रायपुर : महापौर एजाज ढेबर ने 70 वार्डों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने की घोषणा की

स्वच्छता सर्वेक्षण – सबसे स्वच्छ वार्ड में 30 लाख, द्वितीय स्वच्छ वार्ड में 25 लाख, तृतीय स्वच्छ वार्ड में 20 लाख के कार्य वार्डो को सम्मानित कर करवाये जायेंगे एवं 10 वार्डो को सांत्वना पुरस्कार देकर वहां 10-10 लाख के कार्य करवाये जायेंगे – महापौर एजाज ढेबर ने की घोषणा एवं सभी पार्षदों को स्वच्छ वार्ड रैंकिंग मूल्यांकन पैरामीटर की जानकारी देकर वार्डो को स्वच्छ बनाने किया आव्हान
एमआईसी ने अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा को रिक्त मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत करने नियमानुसार कार्यवाही के निर्देष दिये
रायपुर /  आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय में महापौर परिषद की बैठक आयुक्त अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य सर्व ज्ञानेष शर्मा, कुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी, रितेष त्रिपाठी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, आकाष तिवारी, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, सहदेव व्यवहार, द्रौपती हेमंत पटेल, अंजनी राधेष्याम विभार सहित अपर आयुक्त सर्व  यू.एस. अग्रवाल, पंकज शर्मा, विनोद पाण्डेय, उपायुक्तगणों, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में ली ।
महापौर एजाज ढेबर ने घोषणा की कि रायपुर शहर को देष में सबसे स्वच्छ शहर नंबर 1 स्वच्छता सर्वेक्षण में बनाने स्वच्छता को प्रोत्साहित व नगर हित में सम्मानित करने नगर निगम द्वारा नगर के 70 वार्डो में सबसे स्वच्छ वार्ड में 30 लाख रू. द्वितीय स्वच्छ वार्ड मंे 25 लाख रू. तृतीय स्वच्छ वार्ड में 20 लाख रू. के विकास कार्य करवाये जायेंगे एवं संबंधित वार्डो के पार्षदो को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा 10 वार्डो में 10-10 लाख रू. के कार्य सांत्वना पुरस्कार देकर करवाये जायेंगे एवं उनके संबंधित वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया जायेगा।
महापौर एजाज ढेबर ने सभी एमआईसी सदस्यों को नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा स्वच्छ वार्ड रैंकिंग हेतु 100 नंबरों के मूल्यांकन पैरामीटर की जानकारी दी एवं सभी पार्षदों से अपने वार्ड को स्वच्छ बनाने आव्हान किया । महापौर ने एमआईसी सदस्यों को जानकारी दी कि स्वच्छ वार्ड रैंकिंग हेतु मूल्यांकन पैरामीटर के 100 नंबरों में से वार्ड के सभी घरों 4 कैटेगिरी में डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन किया जा रहा है पर 10 नंबर, सभी आरडब्ल्यूए / आवासीय परिसर / गेटेड समुदाय / अन्य बीएमजी अपने स्वयं के गीले कचरे का प्रबंधन करते है? पर 10 नंबर, गीले कचरे से की होम कम्पोस्टिंग सामुदायिक रूप से बनाया जाता है ? पर 10 नंबर , वार्ड में प्रत्येक विक्रेता / दुकान में एकल-उपयोग प्लास्टिक बैग (एसयूपी) के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है ? पर 10 नंबर, वार्ड में समग्र स्वच्छता बनाए रखी गई, जिसमें वार्ड में कोई खुला कूड़ा/खुले में पेशाब / खुले में शौच / पालतू जानवरों का मल दिखाई नहीं दे रहा है, और साइनेज, दीवार और चैराहे पेंटिंग, आदि जो शहर की विशिष्ट पहचान और विरासत को दर्शाती है ? पर 10 नंबर , वार्ड के प्रत्येक सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय को गूगल मैप पर अपलोड किया गया है ? पर 10 नंबर , प्रत्येक सार्वजनिक शौचालय में एक केयर टेकर होता है और माई टॉयलेट ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ताओं से समय पर फीडबैक लिया जाता है? पर 10 नंबर, महीने के दौरान कम से कम 1 जीरो वेस्ट ईवेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया पर 10 नंबर, स्वच्छता चैंपियनों के लिए कम से कम एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ? पर 10 नंबर और इस महीने के दौरान स्कूल, आरडब्ल्यूए, बाजार संघ, होटल, सरकारी संघ, अस्पताल आदि में से कम से कम 2 के बीच स्वच्छता रैंकिंग आयोजन किया गया ? पर 10 नंबर पैरामीटर में स्वच्छ वार्ड रैंकिंग हेतु मूल्यांकन के लिये निर्धारित किये गये है। महापौर ने एमआईसी सदस्यों सहित सभी पार्षदों से नगर हित में रायपुर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देष का सबसे स्वच्छ शहर बनाने संकल्प लेकर अपने वार्ड को एवं नगर को स्वच्छ बनाने सहभागिता दर्ज कराने का आव्हान किया है।
एमआईसी की बैठक में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में निराश्रित पेंषन के 50 नवीन प्रकरणों एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 15 नवीन प्रकरणों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदर बाजार वार्ड के तहत बांके बिहारी मंदिर से सतीष व्यास किराया भंडार तक सडक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य, नुक्कड चैक से अजय चैबे के मकान तक सडक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य पर विचार विमर्ष कर आवष्यक निर्देष एजेण्डानुसार दिये गये। अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत नगर निगम रायपुर के मुख्य अभियंता के रिक्त पद पर विभागीय पदोन्नति देने प्रस्ताव पर चर्चा कर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिये गये। नियमानुसार प्रक्रिया के तहत जाति प्रमाण पत्र शासन के आदेषानुसार बनाने 13 प्रकरणों को नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में चर्चा हेतु रखे जाने के निर्देष दिये गये है।
एमआईसी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बैजनाथ प्रसाद सोनी के नाम से रहमानिया चैक से बंजारी रोड मार्ग के नामकरण करने के प्रस्ताव की अनुषंसा कर उसे निगम सामान्य सभा की बैठक में चर्चा हेतु रखे जाने निर्देष दिये है।

Raj Chakra news se judne ke liye click Karen 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen👇🏻
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular