Saturday, September 14, 2024
HomeRaj Chakra Newsछत्तीसगढ़ चेम्बर की वार्षिक बैठक संपन्न, आगामी चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श

छत्तीसगढ़ चेम्बर की वार्षिक बैठक संपन्न, आगामी चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श



छत्तीसगढ़ चेम्बर की वर्तमान कार्यकारिणी समिति की अंतिम बैठक संपन्न

चेम्बर चुनाव हेतु शिवराज भंसाली मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वर्तमान कार्यकारिणी समिति की अंतिम बैठक आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित हुई।

तत्पश्चात् विषय सूची के अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें पिछली कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, प्राप्त नये सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई, 75 सदस्यों से प्राप्त आवेदन फर्मों के नाम/स्थान/प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, रू. 10000 से अधिक के खर्च की स्वीकृति, चेम्बर के आगामी चुनाव के संबंध में विचार विमर्श, चेम्बर चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी मनोनीत करने,चेम्बर कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर चर्चा एवं अन्य विषय-अध्यक्ष महोदय की अनुमति से आदि विषयों पर चर्चा हुई। उपरोक्त सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी जी ने कार्यकारिणी समिति की अंतिम बैठक में अपने उद्बोधन में पूरे 3 वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों एवं उपलब्धि की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी एवं
होलसेल कारिडोर, जीएसटी, वेट टैक्स,वन टाइम सेटलमेंट, स्मार्ट बाजार, ई-वे बिल, मुद्रा लोन योजना के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चेम्बर के संरक्षक, सलाहकार, पदाधिकारियों, युवा, महिला, उद्योग, ट्रांसपोर्ट चेम्बर, इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं चेम्बर कर्मचारियों का मुझे भरपूर सहयोग मिला जिससे इस 3 वर्ष का कार्यकाल सफल हुआ। शासन एवं प्रशासन के साथ ही इस पूरे कार्यकाल में मीडिया ने भी भरपूर सहयोग किया।

 पारवानी ने कहा कि इस तीन वर्ष के कार्यकाल में हमने लगातार व्यापारिक हित में कार्य करते हुए पूर प्रदेश के व्यापारियों से संपर्क कर शासन प्रशासन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करवाया । हमारी टीम ने सदस्यता अभियान के तहत लगातार मेहनत किया जिसके परिणामस्वरूप लगभग 11 हजार सदस्यों की वृद्धि हुई है।

पारवानी ने बताया कि आगामी चेम्बर चुनाव के लिये  शिवराज भंसाली जी से चर्चा हो गई है, उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी हेतु अपनी स्वीकृति दे दी है।  पारवानी ने चुनाव संपन्न करवाने हेतु अपना प्रस्ताव रखा कि पितृपक्ष के समय चुनाव करवाये जाने पर व्यापार में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।

चेंबर महामंत्री अजय भसीन ने चेम्बर के पदाधिकारियों एवं चेम्बर की सभी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी के नेतृत्व में व्यापारिक हित में अनेक कार्य हुए। इस तीन वर्ष के कार्यकाल में व्यापारी जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यशालाओं का आयोेजन हुआ। कोरोना काल में भी चेम्बर व्यापारियों के साथ रहा, स्थानीय दुकानदारों के व्यापार को सुचारू रूप से संचालन करवानेे हेतु आनलाइन व्यापार को बंद कराने में शासन-प्रशासन से सहयोग मिला।

बैठक का संचालन चेम्बर महामंत्री अजय भसीन ने किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक-आसुदामल वाधवानी, ईश्वरचंद अग्रवाल, रामजी भाई पटेल, अनिल बरड़िया, सलाहकार-मगेलाल मालू, भरत बजाज, दीपक बल्लेवार, जितेन्द्र दोेशी, प्रमोद दुबे, राम गिडलानी, दिलीप खटवानी, संजय रावत, परमानंद जैन(राइस मिल), राकेश ओचवानी, सुरिन्दर सिंह, अजय अग्रवाल, हाजी मो. वली मोहम्मद, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं पूरे प्रदेश से उपाध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापारिक औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि सहित लगभग 280 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Raj Chakra news se judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof

Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular