
77वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में होगा “आरके किड्स टैलेंट रनवे 2024” का आयोजन
रायपुर / भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में “आरके किड्स टैलेंट रनवे 2024” नामक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 11 अगस्त 2024 को होगा, जिसमें भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व एवं दिव्यांगजनों को सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक सेविका और आयोजक कविता सोनी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता से पहले, 9 और 10 अगस्त 2024 को दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी।
विभिन्न आयु समूहों में होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता विभिन्न आयु समूहों में विभाजित की गई है, जैसे 3 से 6 साल, 7 से 11 साल, 12 से 16 साल, और 17 से 21 साल। इसमें बच्चे कविता, नृत्य, गायन, अभिनय और अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा भी होंगी उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुम्बई की बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक सेविका हेमा शर्मा भी उपस्थित होंगी। वह अपने अनुभव और समर्थन के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी।
रजिस्ट्रेशन और संपर्क जानकारी
रजिस्ट्रेशन के लिए अभियार्थी वर्तमान में उपलब्ध नंबर 8770456399 / 6263709959 पर संपर्क कर सकते हैं। इस आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी और अपडेट के लिए सोशल मीडिया पर इसकी प्रगति का पालन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है
Raj Chakra news se judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof
Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE