Thursday, September 19, 2024
HomeRaipur NewsRaipur News : में जनसमस्या निवारण पखवाड़े के तीसरे दिन 9...

Raipur News : में जनसमस्या निवारण पखवाड़े के तीसरे दिन 9 वार्डों में शिविर; 2556 में से 2001 आवेदन तत्काल निपटाए गए






रायपुर /  जनसमस्या निवारण पखवाड़ाः तीसरे दिन रायपुर नगर निगम के भिन्न 9 वार्डो में शिविर लगाया गया, प्राप्त 2556 में से 2001 आवेदन शिविर में त्वरित निराकृत , रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण पहुंचे
वार्ड 35 के षिविर में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट की कोई षिकायत प्राप्त नहीं हुई
नागरिक साफ पानी पिएं, गरम खाना खाएं और मानसून में स्वस्थ रहें – उत्तर विधायक का आमजनों से आव्हान , वार्ड 49 के षिविर में उत्तर विधायक ने लाभार्थियों का पुष्पहार, बुके देकर किया सम्मान
30 जुलाई को भिन्न 7 वार्डों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक लगाए जाने का सिलसिला जारी है। रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा अंतर्गत शिविर हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1 शिविर लगाया जायेगा एवं उसमें रायपुर नगर पालिक निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारीगण जनसमस्या सुनकर उसका यथासंभव त्वरित निराकरण करने निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आज तीसरे दिन जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु शिविर जोन 1 के यतियतन लाल वार्ड के तहत पाटीदार भवन भनपुरी, जोन 2 के दानवीर भामाशाह वार्ड के मिनी माता भवन, जोन 3 के काली माता वार्ड के पार्षद कार्यालय खपराभट्टी, जोन 4 के पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के वार्ड कार्यालय दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन, जोन 5 के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन, जोन 7 के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के कर्मा सामुदायिक भवन दिशा कॉलेज के सामने, जोन 8 के पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड के कबीर नगर सामुदायिक भवन, जोन 9 के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के पटेल भवन, जोन 10 के के गुरू घासीदास वार्ड के सिंधी धर्मशाला गली नम्बर 5 तेलीबांधा में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत षिविर लगाया गया।
जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, आकाष तिवारी, जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, जोन 7 अध्यक्ष मनीराम साहू, जोन 8 अध्यक्ष घनष्याम छत्री, जोन 9 अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पार्षद टेसू नंद किषोर साहू, शीतल कुलदीप बोगा, मधु्र चंद्रवंषी, अमितेष भारद्वाज, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेष कडु सहित संबंधित जोन कमिष्नरगण एवं कार्यपालन अभियंतागण शिविर में पहुंचे एवं रायपुर नगर पालिक निगम के विभिन्न विभागों सहित रायपुर जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार लगाए जा रहे जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा के तीसरे दिन नगर निगम के विभिन्न 9 वार्डो मेें लगाये गये शिविर में नागरिकों से कुल प्राप्त 2556 आवेदनों में से 2001 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया। शेष 555 मांगों के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी नागरिकों से जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने का एक बार पुनः आव्हान किया है।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने आमजनों से षिविर में मंच से आव्हान किया कि वे मानसून के दौरान साफ पानी पिएं एवं गरम खाना खाएं और स्वस्थ रहे। उत्तर विधायक ने छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रषासन और नगर निगम रायपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों को वार्डो में जनसमस्या निवारण षिविर में आ रही आमजनता की षिकायतों का त्वरित निदान करने सराहा एवं धन्यवाद दिया । रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने निगम जोन 10 के गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49 के षिविर में लाभार्थियों का मंच पर पुष्पहार एवं बुके देकर आत्मीय स्वागत किया एवं उन्हें त्वरित राषन कार्ड आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्वीकृत ऋण राषि से संबंधित धनादेष वार्ड पार्षद सहित प्रदत्त किये ।
दिनांक 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन 2 के रमण मंदिर वार्ड के सिंधू भवन, जोन 4 के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के सुभाष स्टेडियम, जोन 5 के पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के अष्वनी नगर सामुदायिक भवन , जोन 6 के चंद्रषेखर आजाद वार्ड के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन मठपुरैना पानी टंकी, जोन 7 के संत रामदास वार्ड के कालीमाता मंदिर कर्मा चैक के पास , जोन 9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के हाट बाजार कचना, जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड के सिंधी धर्मषाला बजाज कालोनी में जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर लगाया जायेगा।
स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र शिविर में अपेक्षित होता है. साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियोंध्गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है. इससे स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Raj Chakra news se judne ke liye click Karen
https://chat.whatsapp.com/KrFLp9LRvhmA5us0XmoFof

Hamare YouTube se judne ke liye click Karen
https://youtube.com/@Rajchakranews-pg8pn?si=3XJthfDNAfPNM1pE

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular