कुछ लोगों द्वारा रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी में जो आपत्ति लगाई गई है पूरी तरह निराधार है, आगामी चेंबर चुनाव को लेकर उनकी नियत साफ झलक रही है कि वे मैदान में खुलकर अमर पारवानी एवं उनकी टीम का सामना नहीं कर सकते, वे संविधान संशोधन का बहना बनाकर अनर्गल बाते कर रहे हैं। जबकि वे जानते हैं कि चेंबर के संविधान संशोधन की प्रक्रिया विधिवत और पूरी पारदर्शिता से हुआ है।
वे ऐसा कहते हैं कि चेंबर इनकी मातृ संस्था है परन्तु मातृ संस्था होने के बाद भी वे इसे दूषित करने प्रयास कर रहे है। आम सभा में संविधान संशोधन पारित होने के बाद भी अपना स्वार्थ्य साधने हेतु इनके द्वारा भ्रम और झूठ फैलाया जा रहा है। इतने वरिष्ठ होने के पश्चात भी इस तरह के कृत्य करना इन्हें शोभा नहीं देता।
हमें न्यायालय पर पूर्ण रूप से विश्वास है, अब माननीय न्यायालय द्वारा जो भी अंतिम निर्णय आएगा उसे हम सर्वमान्य करते हुए पुरे दमखम के साथ इनके विरूद्ध चुनाव लड़ेंगे।