Sunday, November 24, 2024
HomeRaj Chakra NewsRaipur News : चैंबर अध्यक्ष पारवानी की लोकप्रियता से घबराए चंद गुट...

Raipur News : चैंबर अध्यक्ष पारवानी की लोकप्रियता से घबराए चंद गुट ने चुनाव स्थगित करवा दिया व्यापारी वर्ग के हित में हो रहे प्रयासों को रोकने की कोशिश

चैंबर अध्यक्ष पारवानी से घबराए सुंदरानी व्यापारी वर्ग का कर रहे अहित

मैदान–ए–जंग में हार का डर ऐसा सताया की,संविधान पर आपत्ति लगा, चुनाव ही स्थगित करवा दिए सुंदरानी– विक्रम

सिंहदेव ने कहा की नया संविधान 23 जुलाई 2024 तक चैंबर के सदस्य बने व्यापारियों चुनाव में मतदान करने का अधिकार देता है। कार्यकारिणी की मीटिंग पश्चात परिपाठी है 1 माह के भीतर चुनाव अधिकारी को मतदाता सूची देने की व्यवस्था है ,यह कार्य क्रियाशील था जिसे आपत्ति लगाकर दिशाहीन किया गया परिणाम स्वरूप अस्पष्टता की स्तिथि में चुनाव अधिकारियों को चुनाव स्थगित करना पड़ा
सिंहदेव ने विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा की जब रजिस्ट्रार एवं फर्म्स कार्यालय में नए संविधान को जमा किया गया तब चंद गुट की ओर से लगी आपत्ति पर रजिस्ट्रार कार्यालय ने लेटर ज़ारी किया एवं हमारे संतोषपूर्ण जवाब देने के पश्चात रजिस्ट्रार ने स्वीकृति दी तथा नया संविधान लागू हुआ। परंतु इसके बाद भी अब चंद के गुट ने पुनः आपत्ति लगाकर चुनाव प्रक्रिया पर वर्तमान स्तिथि उत्पन्न की , चूंकि उन्हे भी पता है की मैदान–ए–जंग में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। चंद के गुट द्वारा की गई इस करतूत से यह साफ है की व्यापारी एकता पैनल के सभी पदाधिकारी यह जानते है की अध्यक्ष पारवानी द्वारा पिछले 3 वर्षो में व्यापारी एवम व्यापार हित में अनेकों अनेक कार्य किए गए जिसके चलते राजधानी ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में पारवानी को व्यापारी वर्ग का भारी समर्थन प्राप्त है।
विक्रम सिंह देव
(प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष )
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular