माँ भारती विद्यालय में हरेली का पर्व, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रायपुर / आज शनिवार 3 अगस्त को गुढ़ियारी स्थित माँ भारती विद्यालय में हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वरिष्ठ समाज सेवक बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने मच्छी तालाब में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान, बसंत अग्रवाल ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए।
हरेली के पावन पर्व पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुतियां देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने मिलकर मच्छी तालाब में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।