भाजपा की तिरंगा यात्रा के साथ स्वच्छता अभियान महापुरषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण
स्वतंत्रता दिवस पूर्व भाजपा मना रही उत्सव हर घर तिरंगा महापर्व
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विगत 11 अगस्त से विभिन्न कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे रंगारंग कार्यक्रम सहित सामाजिक जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा किए जा रहे हैं , इसी तारतम्य में सर्वप्रथम मंगलवार की सुबह को भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर स्थित जिला कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा , डॉ.भीमराव अंबेडकर , पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी , शहीद वीरनारायण सिंह और शारदा चौक स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा की साफ सफाई की गई एवं माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ,
उसके पश्चात रायपुर शहर जिला अंतर्गत रायपुर उत्तर विधानसभा और दक्षिण विधानसभा में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया सैकड़ों बाइक सवार युवाओं के लश्कर के साथ भाजपा के सभी प्रमुख नेता जैसे रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल , प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव , विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता सम्मिलित हुए एवं बाइक रैली का नेतृत्व किया रायपुर उत्तर की बाइक रैली शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए रायपुर के हृदय स्थल शारदा चौक पहुंच कर समापन किया गया जिसका नेतृत्व उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा किया गया वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा की बाइक रैली जिसका नेतृत्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया तत्पर कार्यालय से शुरू होकर दक्षिण विधानसभा के प्रमुख मार्गों बूढ़ा तलाब, पुरानी बस्ती लिली चौक से लखेनगर चौक होते हुए कुशाल पुर , सुंदर नगर कॉलोनी , से भाटागांव होते हुए पूरे दक्षिण विधानसभा का भ्रमण किया सभी कार्यकर्ताओं के हाथो में तिरंगा झंडा अद्भुत दृश्य बना रहा था साथ युवाओं द्वारा भारत माता की जय और वंदेमातरम् के बारे गुंजाय मान किए जा रहे थे साथ ही डीजे गाड़ी में देशभक्ति गीतों से अलग ही समा बंध रहा था ।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की हमारी राष्ट्रीयता की वैश्विक पहचान हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे से है आजादी के 77 वर्षों में भारत ने लगातार हर क्षेत्र में सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए आज हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचने में कामयाब हुए , वैज्ञानिक क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण में भारत ने अकल्पनीय सफलता अर्जित की है हम सभी के पूर्वजों ने आजादी के हवन में अपनी अपनी आहुति देकर भारत को एक आजाद राष्ट्र बनाया और अब यह हमारी जिम्मेदारी है की हमे राष्ट्रोथान में अपना संपूर्ण योगदान देकर भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है ।
जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा की स्वतंत्रता दिवस पूर्व भाजपा द्वारा विभिन्न आयोजनों की जिम्मेदारी हमे प्राप्त हुई जिसमे तिरंगा यात्रा , हर घर तिरंगा , स्वच्छता अभियान के साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है जहां एक तरफ भारत की स्वतंत्रता के महापर्व की खुशी हर भारतीय के दिल में है वहीं कहीं ना कहीं भारत के बंटवारे की टीस भी मन भी है और इसी वजह से हमारे द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके संदर्भ में बुधवार को मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आशीष विद्यार्थी द्वारा विभाजन के काले काल पर संगोष्ठी पर प्रकाश डालेंगे साथ ही कल ही टाउन हॉल पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी तय किया गया है साथ ही प्रत्येक मंडलों सहित अधिकतर वार्डों पर में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे कॉलेज छात्रों सहित स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव ने कहा की स्वतंत्रता दिवस का महापर्व हर भारतीय के लिए गौरव का दिन होता है हम सभी 130 करोड़ भारतीय हर तरह के भेदभाव से दिगर भारत की आजादी का उत्सव मनाते हैं हमारा प्रयास यही है की इस महापारा पर देश के हर वर्ग के व्यक्ति की प्रत्यक्ष सहभागिता निश्चित करना है हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ता बूथों तक पहुंचेंगे और स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर सथनीय नागरिकों की सहभागिता का आह्वाहन करेंगे ।
आज आयोजित कार्यक्रमों में विशेष रूप से पूर्व सांसद सुनील सोनी , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , राजीव कुमार अग्रवाल , चन्नी वर्मा , जिला महामंत्री द्वय रमेश सिंह ठाकुर , सत्यम दुवा , उपाध्यक्ष अकबर अली , मनीषा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।